लखनऊ पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य)क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 5,8,2022, को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,0369/2022,
/धारा,307/504/506/भादवि में वांछित शातिर अभियुक्त आदित्य यादव पुत्र नरेन्द्र कुमार नि0 ग्राम गिन्दनखेडा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त व अन्य 2 साथियों द्वारा हनुमानपुरी में लड़ाई झगडे में फायरिंग कर दी थी हनुमानपुरी नि0 शिवांशु व नितेश कुमार जख्मी हो गये थे। उक्त घटना के बाद फरार अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी करते हुए। अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एसीपी अखिलेश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षण सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।