कमिश्नारेट की ठाकुरगंज पुलिस व डीसीपी पश्चिमी सर्विलांस टीम द्वार मिली सफलता।
संयुक्त सर्विलांस टीम की कड़ी मेहनत से 02 शातिर हत्या आरोपी हुए गिरफतार।
25/7/2022 की रात 9 बजे रोशन लाल के बेटे को गोली मार कर हत्या कर फरार चल रहे थे ।।
दिनांक 26.07.2022 मूर्तक के पिता की तहरीर दर्ज के बाद पुलिस की 6 टीम ने मिलकर हत्या आरोपियों को गिरफतार किया , एवं गिरफ्तार किए अभियुक्तों के पास से एक कार व एक मोटर साइकिल हुई बरामद भेजे गए जेल।