
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने सोमवार को तहसील गौरीगंज परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस (स्ट्रांग रूम) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष एवं वीवीपैट कक्ष की सुरक्षा व व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वेयरहाउस में अमेठी, गौरीगंज, तिलोई व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम/वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से संरक्षित हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम की सभी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।