लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट
थाना चौक पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी व सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 01 करोड़ रुपये की बरामदगी को लेकर सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0ठाकुर महोदय को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल पहनाकर किया सम्मानित व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरी-भूरी की प्रशंसा
थाना चौक पर अमर सिंह व अन्य सर्राफा व्यापारियों द्वारा अभियुक्त अमित अग्रवाल के विरुद्ध 05 अभियोग पंजीकृत कराए गए, जिसमे अभियुक्त अमित अग्रवाल द्वारा उनके फर्मो से विभिन्न तिथियों में कच्ची चांदी लेकर उसे रिफाइन करने के नाम पर लेकर फरार हो गया था, चांदी के अतिरिक्त वह सर्राफा व्यवसायी का सोना भी लेकर फरार हो गया,अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी को लेकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा विभिन्न टीमें गठित की गई।आज दिनांक 28-07-2022 को थाना चौक पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व अभियुक्त के कब्जे से 116.650 ग्राम चांदी व 425 ग्राम सोना (कीमत करीब 01 करोड़) रुपये की बरामदगी को लेकर थाना चौक पर सर्राफा व्यापारियों द्वारा पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एस0 चिनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चमी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त चौक श्री आई0पी0 सिंह को पुष्प गुच्छ प्रदान कर व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा घटना के किये गए खुलासे के सम्बंध में भूरी-भूरी प्रशंसा कर घटना के खुलासे में शामिल पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी लखनऊ