
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने शनिवार को विकासखंड गौरीगंज के ग्राम बेहटा में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की पढ़ाई, मिड-डे मील, रसोइयों के भुगतान और विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल न होने पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद का शीघ्र निस्तारण कर निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन भी किया। बच्चों ने कविता सुनाई, जिस पर डीएम ने उन्हें टॉफी-चॉकलेट देकर उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद उन्होंने पूरे उमराव सिंह बेहटा में संचालित नंदघर आंगनबाड़ी केंद्र में वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया और टीकाकरण, पोषण आहार, वजन, दवाओं की उपलब्धता व पठन-पाठन गतिविधियों की समीक्षा की। एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि केंद्र में 54 बच्चे पंजीकृत हैं और उन्हें नियमित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि ललित सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।