लखनऊ।।राजधानी में सरकारी अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ नर्स ने पीजीआई रायबरेली रोड निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
महिला ने यौन शोषण के साथ आरोपी व उसकी नौकरानी पर जान से मारने की कोशिश का भी आरोप लगाते हुए दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने पति की शराब की लत के चलते उससे तलाक ले कर अस्पताल में नौकरी करते हुए अपना जीवन ज्ञापन कर रही है।
दोबारा शादी के लिए मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई, जहां विकास से संपर्क हुआ। उसने खुद को भी तलाकशुदा बताया और शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शोषण करने लगा।
बाद में पता चला कि विकास का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता के मुताबिक 12 मार्च को वह शादी की बात करने जब उसके घर पहुंचीं तो विकास व उसकी नौकरानी आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनों ने मारपीट करते हुए गला दबाकर नर्स की हत्या करने की भी कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने समझौता कर लिया।
17 मार्च को आरोपी फिर पीड़िता के घर आ धमका और जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। सरकारी अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ नर्स ने विकास श्रीवास्तव व उसकी नौकरानी पर पहले शादी का वादा, फिर शोषण और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करने के संबंध में पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।