
लखनऊ।।डीआरआई ने, लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स की तस्करी कर रही विदेशी महिला को पकड़ा।
एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ मिलकर 05.04.2025 को युगांडा से दुबई होते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संख्या FZ443 से पहुंची महिला यात्री को रोका। पूछताछ के दौरान महिला यात्री ने कैप्सूल के रूप में मादक पदार्थ निगलने की बात स्वीकार की। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में की गई प्रारंभिक चिकित्सा जांच में महिला के पेट में कैप्सूल के आकार की कई वस्तुओं की मौजूदगी का पता चला। उक्त यात्री को आगे की चिकित्सा सलाह के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ रेफर किया गया। मेडिकल टीम की एवं डी.आर.आई. अधिकारियों की निगरानी में 05.04.2025 से 08.04.2025 तक 4 दिनों की अवधि में यात्री से कुल 34 कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें एक सफेद पाउडर भरा पाया गया, इस पाउडर के मेथाक्वालोन होने की पुष्टि की गई। बरामद कैप्सूलों से लगभग 500 ग्राम मेथाक्वालोन मिला, जिसकी कीमत अवैध बाजार में 25 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। सभी कैप्सूल बरामद होने के उपरान्त DRI के अधिकारियों द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की गई और यात्री को NDPS अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत 09.04.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।