
भेंटुआ (अमेठी)। स्थानीय ब्लॉक के घटमापुर शिवगढ़ जलालपुर गांव निवासी रिया पांडेय, पुत्री राघवेंद्र पांडेय ने जिले का नाम रोशन किया है। रिया का चयन जिले के एकल सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज, असैदापुर में कक्षा 6 में हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन प्रवेश परीक्षा के तहत हुआ, जिसमें सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया।

रिया पांडेय ने सामान्य वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे उनका चयन सुनिश्चित हुआ। इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि रिया शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम भारती में हुई। पत्रकार बिटिया के इस चयन पर क्षेत्र के तमाम शुभचिंतकों, शिक्षकों और गणमान्य जनों ने उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया है।
रिया की सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में गर्व और हर्ष का वातावरण व्याप्त है।