
लखनऊ।।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर महिला जेलकर्मी रतन प्रिया द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के बाद उनके तत्काल निलंबन की मांग की है.
उन्होंने कहा कि उमेश सिंह पर विगत दिनों वाराणसी की डिप्टी जेलर मीणा चौरसिया द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए, जबकि आज उन पर पूर्व में वाराणसी में ही रतन प्रिया द्वारा लगाए गए आरोप प्रमाणित पाए गए हैं.
इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध सुल्तानपुर में दो दलित कैदियों की जेल हिरासत में मौत के आरोप के साथ भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप हैं और विगत दिनों एक कैदी को वाराणसी जेल से बिना रिहाई आदेश के रिहा कर देने के गंभीर आरोप हैं.
उनके बाद भी उन्हें शासन से नजदीकी के कारण निलंबित नहीं किया जा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है.
अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री से उमेश सिंह को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग की है और कहा है कि यदि उन्हें 3 दिन में निलंबित नहीं किया जाता है तो आजाद अधिकार सेना 7 अप्रैल (सोमवार) से जेल मुख्यालय, लखनऊ के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेगी.