
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित जन एकता मुहिम और इंसानी बिरादरी व मौलाना हसरत मोहानी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में “ईद एवं होली मिलन समारोह” का आयोजन स्थानीय मौलाना हसरत मोहानी पुस्तकालय धवन रोड दादा मियां का चौराहा उन्नाव पर किया गया । कार्यक्रम में जनपद के प्रबुद्ध नागरिक लोगों में शामिल पत्रकारों, कवियों, शायरों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय सभ्यता के रीति-रिवाज में शामिल त्योहारों को सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का माध्यम बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की । इस अवसर पर मौजूद शायरों और कवियों ने राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन जन एकता मुहिम के संयोजक अखिलेश तिवारी ने किया तथा आयोजक के रूप में प्रबंधक मौलाना हसरत मोहानी पुस्तकालय अबरार हुसैन ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में से अरविंद कमल, डॉ रामनरेश, बलवंत सिंह, दिनेश प्रियमन, हेमंत नंदन पंत, आशिक बरकाती, फुरकान उन्नावी, संजीव श्रीवास्तव, रघुराज मगन, नरेश पाल सिंह, निगार उन्नावी, अली रजा सफीपुरी, रियाज मुखिया, शिव बालक राम सरोज, बच्चन लाल पांडे, चंद्रभान चंद्र, साहिल फैजाबादी, जब्बार अकरम, संजय कुमार जायसवाल, अनिल कुमार शर्मा, नवीन श्रीवास्तव इंद्रसेन सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे