
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/हसनगंज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात टायर फटने से मूर्तियों और क्रॉकरी से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इसमें चालक, क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया
फर्रुखाबाद निवासी सत्यनारायण व क्लीनर रामू दिल्ली से प्लाई, चीनी मिट्टी की मूर्तियां व क्रॉकरी डीसीएम में लादकर रांची जा रहे थे। हसनगंज कोतवाली में कोरो कल्याण गांव के पास एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास पहुंचे थे तभी आगे का टायर फट गया। डीसीएम अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से 10 फीट गहरी खंती में पलट गई। चालक सत्यनारायण और क्लीनर रामू को चोटें आईं। यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चालक ने बताया कि कई लाख का सामान लदा था जो क्षतिग्रस्त हो गया है। कोतवाल संदीप शुक्ला ने बताया कि चालक और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं वह खतरे से बाहर हैं।