
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस लखनऊ व क्राइम ब्रांच लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम राम चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान, कि मुखबिर की खास सूचना मिली एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर झोपड़पट्टी के पास एक सफेद रंग की कार खड़ी हैं, जिसमें दो व्यक्ति मौजूद हैं, इस सूचना पर तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंच कर दोनों व्यक्तियों को बड़ी सूझबूझ से पुलिस हिरासत में लिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 मनी शर्मा निवासी 60 फिता रोड मुलायम चौराहा सरस्वतीपुरम थाना जानकीपुरम लखनऊ,2 तुकाराम निवासी हाल पता 60 फुटा रोड मुलायम चौराहा सरस्वतीपुरम थाना जानकीपुरम लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 12570 किलोग्राम अवैध गांजा व अवैध दो तमंचे 315 बोर देशी 4 जिंदा कारतूस एक चार पहिया वाहन बरामद हुई, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
