
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना काकोरी पुलिस को वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि नाबालिक नाती के साथ रामू लोधी निवासी थाना हुसनगंज जनपद उन्नाव हाल पता मर्दनखेड़ा मजरा सकरा थाना काकोरी लखनऊ द्वारा, अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया गया है, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत किया, आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी, दबिश देकर, आरोपी रामू लोधी निवासी धौरा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव हाल पता मर्दनखेड़ा मजरा सकरा थाना काकोरी लखनऊ द्वारा किया गया गिरफ्तार,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना काकोरी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
