
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई, कि एक महिला जिसका नाम शिवानी गौतम है, लूट के दौरान लुटेरे ने चाकू मारकर घायल कर दिया गया था, सूचना को संज्ञानित लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी श्रीकांत राय घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि, महिला शिवानी गौतम पत्नी नरेश गौतम निवासी होरीलाल मंदिर के पास शुभम मार्केट, फरीदपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ अपने घर के अंदर घायल अवस्था में पड़ी हुई थी, तत्काल पुलिस टीम द्वारा महिला को उपचार हेतु एरा मेडिकल कॉलेज दाखिल कराया, पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला सोनू उर्फ अंकित प्रजापति ने मेरे ऊपर चाकू से हमला कर लहूलुहान मुझको कर घर में रखे हुए जेवरात लेकर भाग गया, थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, आरोपी सोनू प्रजापति फरार चल रहा था पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन थाना प्रभारी श्रीकांत राय की सूझबूझ से आरोपी सोनू प्रजापति को हिरासत पुलिस में लिया गया, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ व भारी मात्रा में जेवरात भी बरामद किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
