
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम त्रिभुवनखेड़ा में एक दुखद घटना सामने आई है। लोहारन खेड़ा निवासी 25 वर्षीय मनीष सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जाजमऊ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक मनीष सिंह कल्लू सिंह का पुत्र था। उसने त्रिभुवनखेड़ा स्थित अपने घर के एक कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक मनीष पिछले कुछ समय से गहरे अवसाद में था। यही कारण बताया जा रहा है कि उसने यह कदम उठाया। हालांकि आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मनीष शांत स्वभाव का था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था