जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.03.2025 को थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 64/2025 धारा 87/137(2) B.N.S. पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 (1)/123 बी०एन०एस० व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। आज दिनांक 20.03.2025 को उ०नि० श्री मोरमुकुट पाण्डेय मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा वांछित अभियुक्त शुभम उर्फ हीरो पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बेलन्द खेडा मजरा शादीपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को बरगदिया बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।