उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांप डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय , पशु कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार पात्रा के द्वारा सुझाया गया रामबाण इलाज

MRSP सेवा समिति, ( पंजीकृत 2003,)
नया पता- 25 सी, छाया निवास, मुंथाह कालोनी, ग्रीन सिटी, बंथरा सिकंदरपुर, कानपुर रोड़, लखनऊ  226401

बरसात होने के कारण सांप बाहर आते हैं क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है ।

सांप डसने के बाद तत्काल इलाज का रामबाण उपाय

आपको मालूम होगा की सांप डसने से उसके दो दांत का निशान दिखाई देते हैं। दो दांतों से वह विष मनुष्य के शरीर में यानि जहर छोड़ता है। वह विष रक्त के द्वारा हृदय तक जाता है। उसके बाद पूरे शरीर में पहुंचता है। सांप शरीर में कहीं भी डसने के बाद वह विष पहले हृदय तक जाता है  उसके बाद पूरे शरीर में फैलता है। यह विष पूरे शरीर में पहुंचने के लिए कम से कम 10 मिनट से 3 घंटे का समय लगता है यदि सर्प विषैला हुआ तो, जिस व्यक्ति को सर्प दंश हुआ जब मस्तिष्क के साथ साथ पूरा शरीर में विष पहुंचेगा तभी वह व्यक्ति मरेगा।

जबकि सभी सर्प जहरीले नही होते हैं, लेकिन आपको नही मालूम डंसने वाला सर्प जहरीला है या नही, इसलिए
वह व्यक्ति को बचाने के लिए आपके पास तीन घंटे का समय है, इस इन तीन घंटे में आप बहुत कुछ कर सकते हो। यह बहुत नेक व अच्छा कार्य है।

आप क्या कर सकते हैं

एक दवाई आप अपने घर पर हमेशा रख सकते हैं

यह औषधि होम्योपैथिक है तथा सस्ती भी है

इस दवा का नाम है
NAJA 200 यह दवाई है जिसकी कीमत लगभग रु 100 से कम की है।

किसी भी होम्योपैथिक दवाई की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। इस दवाई से आप कम से कम सौ लोगों की जान बचा सकते हैं तथा इसकी कीमत सिर्फ  पांच रूपये से कम का होगा

NAJA नाजा यह दवाई विश्व का सबसे ख़तरनाक जहरीला सांप का ही जहर से बनाया जाता है। उस सांप का नाम है क्रॅक है, इस सांप का विष सबसे घातक माना जाता है, यह विष दूसरे सांप का विष उतारने के लिए काम आता है।

इस दवाई का एक बूंद जीभ में रखें, और दस मिनट के बाद फिर दूसरी बूंद रखें। फिर तीसरी बार एक बूंद फिर दस मिनट के बाद रखें।ऐंसा तीन बार करके छोड़ दें, या आधे कप पानी मे एक बूंद डाल कर घोल बना कर चम्मच से पिलाते रहे, मरीज को सोने न दे, जब तक अस्पताल न पहुँच जाए।

बस इतना करके सर्पडश उस व्यक्ति, प्राणी, जीव-जन्तु,  पक्षीयो , जानवरों आदि का प्राण बचा सकते हैं इस नाजा 200 के द्वारा।

भाईयो अपने गांव के मित्र मंडली नाते रिश्तेदारों तक अवश्य शेयर करें ।। आवश्कता हो तो हमसे संपर्क भी कर सकते हैं।

            प्रदीप कुमार पात्रा
       पशु कल्याण अधिकारी,
MRSP सेवा समिति, ( पंजीकृत 2003,)
नया पता- 25 सी, छाया निवास,
       मुंथाह कालोनी, ग्रीन सिटी,
       बंथरा सिकंदरपुर, कानपुर रोड़,
        लखनऊ  226401
Mob. 8090099981, 9335036988.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button