लखनऊ पुलिस आयुक्त डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य)क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 22,7,2022, मुकदमा संख्या,515/21/धारा,406/420/467/468/471/120बी, भादवि में काफी लम्बे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र हुलासी नि0 ग्राम व पोस्ट भटगांव थाना बंथरा लखनऊ उम्र 57 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दरोगा खेड़ा रनियापुर मोड़ से समय 10,07, बजे गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त की। अभी0 द्वारा वादिनी मुकदमा रेखा पत्नी शिवराम नि0 शीतलन टोला मलिहाबाद के जीवित रहते फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व कूटरचित दस्तावेज बनाकर वादिनी मुकदमे की जमीन अपने नाम करा कर बैंक से लोन लेना। अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एसीपी पवन गौतम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षण सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा। अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई।