
लखनऊ: 12 मई, 2025
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजपुर, प्रयागराज में तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनमानस को सम्बोधित किया।
मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी। वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षा हम सभी को जीवन में धर्म का आचरण करने, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है। महात्मा बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए मैत्री भावना तथा बिना किसी भेदभाव के संगठित रहने पर बल दिया। साथ ही, अतीत या भविष्य का चिंतन न करके वर्तमान का सदुपयोग करने की शिक्षा दी।
इस अवसर पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, लोकप्रिय विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, निर्मला पासवान सहित अन्य गणमान्य व प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे ।