
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
“प्लीज माफ कर दीजिए,अब नहीं चलाएंगे गोली,न करेंगे बदमाशी”
कानपुर : पुलिस ने शातिर अपराधी को घुमाया नंगे पैर ।
2 दिन पहले रेस्टोरेंट में घुसकर युवक के मुंह में डाल दिया था तमंचा।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दर्ज किया था मुकदमा।
पुलिस ने आज अपराधी को पकड़ा,2 किलोमीटर तक घुमाया पैदल।