
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बड़ी खबर आपको बता रहे है जहाँ एक ओर फूड विभाग की छापेमारी ने उन्नाव के व्यापरियो मे दहशत मचा रखी है वहीं दूसरी ओर किराने वाले लाखों का व्यापार कर लोगों की जान से खेलने से बाज नहीं आ रहे,
वहीं सैम्पल को लेकर व्यापारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नारे बाजी भी लगाई जिसके चलते मामला जिलाधिकारी की चौखट तक पहुंच गया
जिससे फूड विभाग और व्यापारियों मे आरोप प्रत्यारोप चल रहा है
वहीं उन्नाव के चंद्रलोक टाकीज स्तिथ एक किराने की दुकान मे बिना नाम, बिना ब्रांड, बिना एम आर पी रेट के खुले आम चौमीन का व्यापार लाखों की मात्रा मे फल फूल रहा है,
दुकानदार और व्यापारी मे कितनी भारी मात्रा मे इस होली के त्यौहार मे माल खपाया जा रहा है
जिसमें ना ही पैकेट मे आई एस आई हॉल मार्क है और ना ही प्रोडेक्ट की की मैंन्यू फैकचिंग डेट,
बताया जा रहा है उन्नाव मे लाखो रूपये की लागत से ये व्यापार फल फूल रहा है
हाल ही मे जिलाधिकारी गौरांग राठी ने ऐसे फर्जी प्रोडक्ट पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे है,
सभी से निवेदन है सतर्क रहे, ऐसे प्रोडेक्ट से दूरी बना कर रखें!