
फतेहपुर।। लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली और दबंगई के विरुद्ध गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के नेतृत्व में ग्राम वासियों का हल्लाबोल
भारी संख्या में पहुंचे पीड़ित ग्राम वासियों और महिलाओं ने प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट और सदर तहसील का किया घेराव ,मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्यवाही हेतु की पुरजोर मांग*
तहसीलदार ने एक सप्ताह में समस्या निस्तारण का भरोसा दिया
समस्या हल न हुई तो होगा वृहद आंदोलन : हेमलता पटेल
शुक्रवार को जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट और सदर तहसील अन्याय और भृष्टाचार के खिलाफ सैकडों की संख्या में पहुंचे पीड़ित जनसामान्य के बुलंद नारों से गूंज उठी | मामला रहा जिले के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर ( बहुआ देहात ) में तैनात मृतकआश्रित नए नवेले लेखपाल धर्मबीर की कार्यशैली का जहाँ ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम में कुछ माह से तैनात लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली और चरम पर पहुंची दादागीरी से ग्रामीण पीड़ित हैं लेखपाल धर्मवीर द्वारा पद का निरंकुश दुरूपयोग किया जा रहा है असहाय गरीब ग्रामवासियों से प्रमाणपत्र सत्यापन के नाम पर आर्थिक शोषण हो रहा है वहीं प्रधान और अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि वो निरंतर गाँव के विकास हेतु रात दिन एक किये हैं जिसके लिए प्रदेश एवं राष्ट स्तर पर उन्हें इस मेहनत और लगन हेतु सम्मानित भी किया गया है लेकिन गांव के विकास कार्यों में लेखपाल के भरसक असहयोग एवम् निज कर्तव्यों से विलग गांव की राजनीति में निकृष्ट संलग्नता के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है लेखपाल की कार्यशैली पर ग्रामवासियों में गहरा असन्तोष ब्याप्त है ग्राम वासियों की नित शिकायत पर लेखपाल को कई बार आगाह और आग्रह के बाद भी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ जिसे लेकर आज फतेहपुर कलेक्ट्रेट और सदर तहसील का घेराव कर धर्मबीर लेखपाल की कार्यशैली की तत्काल निष्पक्ष सघन जांच कराते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही की पुरजोर मांग की गई है लेखपाल की दबंगई के विरूद्ध आज प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया कलेक्ट्रेट में ए एस डी एम सर्वेश गौड़ और तहसील में नायब तहसीलदार अंब्रेश कुमार ने ज्ञापन रिसीव किया तहसील कार्यालय में तहसीलदार से अध्यक्ष हेमलता पटेल की वार्ता हुई जिसमें तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने एक सप्ताह में समस्या को हल करने का भरोसा दिया ज्ञापन में 4 अन्य प्रमुख जनसमस्याओ जिसमें जनपद में धड़ल्ले से चल रही ओवर लोडिंग रोकी जाए , जब तक ध्वस्त पड़ा फतेहपुर बायपास रोड निर्माण कार्य पूरा न कर लिया जाय तब तक जिंदपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली रोकी जाए एवं थानों में महिला उत्पीड़न और फरियादियों की तत्काल सुनवाई की जाए थानों के चक्कर न लगाने पड़े और सुजानपुर मे घरों के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों को विद्युत विभाग के वादे के अनुरूप अब जल्द लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया जाए इन्ही समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आवाज उठाई है प्रदर्शन में अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, राजरानी,सुमन, विमला, शिवशरन, सादब, नफीस, रामू, सत्यवती, मुकेश, राम राज, देवेंद्र, संजय सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी रहे