
संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव। शराब की दुकान आवंटन को लेकर कलक्ट्रेट में खुल रही लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पूर्व चेयरमैन की हालत बिगड़ गई। सीओ ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने हाईपर टेंशन से दिक्कत होने पर भर्ती किया है।
आसीवन थाना के रसूलाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शिवकुमार जायसवाल (65) ने शराब की दुकानों के लिए करीब 25 आवेदन किए थे। देसी ठेके के लिए 40 हजार और कंपोजिट अंग्रेजी ठेके के लिए 55 हजार की फीस आवेदन के समय जमा की थी। शुरुआती दौर में एक भी लॉटरी न खुलने पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़े। सीओ सिटी सोनम सिंह ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। शिवकुमार ने अधिक कुछ तो नहीं बताया, कहा कि उन्हें सुगर की बीमारी है। सुबह कुछ खाकर नहीं आए थे, इसलिए तबीयत बिगड़