
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिले की देसी, अंग्रेजी शराब की दुकानों और बीयर सहित 518 दुकानों के लिए गुरुवार को ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी हुई। कुल 9263 लोगों ने दुकान के लिए आवेदन डाले थे। आवेदन फीस से विभाग को 43 करोड़ 64 लाख 85 हजार रुपये की आमदनी विभाग को हुई।
निराला प्रेक्षगृह में नामित नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी गौरांग राठी और सदस्य के रूप में एसपी दीपक भूकर मौजूद रहे। देसी शराब की 349 दुकानों के लिए 6822 आवेदन, कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी व बीयर) की 142 दुकानों के लिए 2217 और 70 मॉडल शॉप के लिए 180 लोगों ने आवेदन किए थे। भांग की 20 दुकानों के लिए 44 आवेदन आए थे। कुल 518 दुकानों के लिए 9263 आवेदन आए। ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन हुआ। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि आवंटन सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।