
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश पर, (पश्चिम) क्षेत्र में थाना सआदतगंज पुलिस को वादिनी काजल कुरेशी पत्नी अफाक कुरैशी निवासी चिकमंडी द्वारा ई रिक्शा चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, तेज तर्रार थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर चोर की तलाश जारी किया, काफी समय पर मुखबिर की सूचना पर लाल पैथ लैब जाने वाली रोड एलडीए कॉलोनी बिहारीपुर के पास से आरोपी को पकड़ा गया, नाम पूछने पर इमरान निवासी रुस्तम नगर थाना सआदतगंज लखनऊ, कब्जे से चोरी का ई रिक्शा बरामद हुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य को थाने की कमान सौंपी गई है अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे हैं, लखनऊ कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, टीमें अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है,
थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई,
