
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश पर,थाना मड़ियांव क्षेत्र में पुलिस को आवेदक रामनाथ गुप्ता निवासी शंकरपुर थाना मड़ियांव लखनऊ, ऑनलाइन एफआईआर अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से चोरी कर लेने के संबंध में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम भिठौली क्रॉसिंग पर मौजूद थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस सूझबूझ से दोनों चोरों को व्यक्तियों को पकड़े लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 अरविंद निवासी शंकरपुर थाना मड़ियांव,2 अरुण रावत निवासी शंकरपुर थाना मड़ियांव लखनऊ, कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सोना चांदी की माल बरामद हुआ, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं, लखनऊ कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, टीमें अपराधियो के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है,
प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई,
