
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश पर, (पश्चिम) क्षेत्र में थाना काकोरी पुलिस को संजय मिश्रा निवासी एलआईजी राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया, वादी कृष्ण कुमार निवासी मौदा थाना काकोरी लखनऊ, प्रार्थना पत्र के आधार पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, इस सूचना पर थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी कर दी, मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1 हबीब उर्फ सैफ, निवासी हामिद मस्जिद दरियापुर निकट PG गोदाम थाना बाजारखाला लखनऊ,2 मासूम अली निवासी बेदनटोला मोअज्जमनगर थाना सआदतगंज लखनऊ गिरफ्तार किया, आरोपियों को कब्जे से सोने चांदी का भारी मात्रा मे माल बरामद हुआ थाना प्रभारी सतीश चंद्र को थाने की कमान सौंप गई है अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते हुए नजर आ रहे हैं, लखनऊ कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, टीमें अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है,
थाना काकोरी के प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई,
