
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना काकोरी क्षेत्र में अंकित लोधी निवासी बेहटा थाना काकोरी लखनऊ को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके संबंध में वादी रामू म्रतक के जीजा निवासी अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया, पुलिस टीम लगातार आरोपियों तलाश जारी थी, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया,1 सुमित कनौजिया निवासी दूलागंज थाना काकोरी लखनऊ,2 सरवन उर्फ टऊवा निवासी दूलागंज थाना काकोरी लखनऊ,3 अंशु यादव उर्फ काली निवासी दूलागंज थाना काकोरी लखनऊ,4 रंजीत कुमार निवासी ग्राम पलेहन्दा थाना काकोरी लखनऊ को गिरफ्तारी हुई, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना काकोरी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
