
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव ब्लाक मियागंज में आज प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान पत्रकारों के हितों के लिए और सुरक्षा के लिए चर्चा की गई सर्वप्रथम प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा महामंत्री भानु सिंह चंदेल ने अपनी टीम नफीस मंसूरी मोहम्मद जमाल संतोष अवस्थी क्षितिज बाजपेई अमरेंद्र सिंह अंकुर दलबल के साथ मियागंज के लिए रवाना हुए वहीं चकलवंशी में वरिष्ठ पत्रकार राजा राजपूत महेश राजपूत की टीम ने काफिले को रुकवा कर मालाओं से स्वागत किया काफिला आगे बढ़ा रास्ते में पेट्रोल पंप पर कुछ पत्रकारों ने मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी वहीं रसूलाबाद में वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन अंसारी जियाउद्दीन अंसारी और अध्यक्ष नगर पंचायत रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी मूसा अंसारी शिबू अहमद लगभग 200 लोगों ने अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा टीम का मालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं रसूलाबाद में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय कार्यालय का अध्यक्ष द्वारा सीता काटकर उद्घाटन किया गया फिर बारी-बारी से रसूलाबाद के पत्रकारों ने प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष टीम का ढोल ताशों से जोरदार स्वागत किया अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया फिर लगभग 12:00 बजे प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश का काफिला मियागंज बड़ा चौराहा बाबा आम की मंडी में क्षेत्रीय पत्रकारों ने मालाओं से जोरदार स्वागत किया आपको बता दे की मियागंज में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय कार्यालय बनाया गया है वहीं पर सभा का आयोजन किया गया बारी-बारी से लोगों ने अपनी राय रखी और सभी ने पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही और संगठन को मजबूत करने का वादा किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री भानु सिंह चंदेल, संतोष अवस्थी, क्षितिज बाजपेई, अमरेंद्र सिंह, मोहम्मद जमाल, नफीस मंसूरी, अंकुर सोने सिंह, मिर्जा आलम शेर, आजाद वर्मा, अंसार अहमद, कमलेश कुमार आशीष कुमार, मोहम्मद अमन, दुर्गेश कुमार, रवि शंकर पाल, शब्बीर अली आज क्षेत्र से दूर-दूर से आए पत्रकारों ने बैठक में भाग लिया