
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। समेरपुर-बक्सर मार्ग पर टंडसपुर जगतपुर के पास यह हादसा हुआ। फतेहपुर जिले के खैराबाद गांव निवासी चंद्र मोहन (50) अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक पर सवार थे। वे बारासगवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरियाव गांव स्थित ससुराल से लौट रहे थे। टंडसपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चंद्र मोहन को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें ऊंचगांव अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्र मोहन अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उनकी पत्नी सुनीता को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिवार में छह बेटियां और दो बेटे हैं। बेटियों में से तीन विवाहित और तीन अविवाहित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।