
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त को 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17/02/2025 को जगदीश पुत्र स्व0 रामस्वरुप नि0 ग्रा0 पीपरखेडा डेरावाला थाना गंगा घाट जिला उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर आकर सूचना दी गई कि उसका बेटा रवि उम्र करिब 22 वर्ष दि0 16/02/2025 को सांय घर से तिलकोत्सव में ग्राम रजवा खेडा डोरी लाल के घर पर गया हुआ था जहाँ पर समय करीब 9.00 बजे रात को तिलक चढाते समय हर्ष फायरिंग में जीतू पुत्र रामविलास R/O ग्रा0 रजवा खेडा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव ने मेरे बेटे को गोली मारकर हत्या कर दिया है।
इस सूचना पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 77/25 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम जीतू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम रजवा खेडा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी जा रही थी।दिनांक 21.02.2025 को अभियुक्त जीतू उपरोक्त को हत्या में प्रयुक्त नाजायज तमंचा व खोखा कारतूस के साथ सुपर कट मोड़ से गिरफ्तार किया गया।