
चंदौली: जिले की कोतवाली पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए ट्रैक्टर मय ट्रॉली को महज 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, चंदौली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने आधुनिक तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
चंदौली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।