
बस्ती – विकास खण्ड बस्ती सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोईलपुरा में बीडीओ की लापरवाही के कारण विकास को गति देने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार सृजन के लिए संचालित मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
ब्लाक बस्ती सदर क्षेत्र के ग्राम कोइलपुरा में समय स्थान से गौशाला तक सड़क की पटाई कार्य में मशीनों से कार्य को पूरा करवाया जा रहा है। शासन स्तर से मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन बस्ती सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मे रोजगार की गारंटी केवल कागजों में सुनिश्चित की जा रही है और कागजी तौर पर मनरेगा के तहत जाब कार्ड धारकों को रोजगार भी मिल रहा है। जब कि धरातल हाल की स्थितियां इससे अलग सामने आ रही है। ग्राम पंचायत कोईलपुरा मे मनरेगा योजना के तहत करवाए जाने वाले मिट्टी कार्यों मे मनरेगा मजदूरों के बजाय ग्राम पंचायत कोइथपुरा मे ट्रैक्टर रोटावेटर लगाकर काम करवाए जा रहा है दिखावा हेतु कागजो मे मज़दूरों की उपस्थिति कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद भी ब्लाक स्तर के अधिकारी जिले स्तर के, सभी लोग इसे लेकर आंख बंद किए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम प्रधानों का हौसला बुलन्द हो रहा है।