
बस्ती।। – ग्राम पंचायतों की योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार और उसमें खण्ड विकास अधिकारियों की सराबोर संलिप्तता की खबरे प्रायः प्रकाशित होती रहती हैं , मगर विकास खण्ड बनकटी के भ्रष्टाचार की खबर चलने से बौखलाए बी0डी0ओ0 सारी मर्यादाएं लाँघकर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के बजाए पत्रकारों पर ही टूट पड़े ।
प्राप्त समाचार के अनुसार – विकास खण्ड बनकटी के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत थाल्हापार के भ्रष्टाचार की खबरों को लोहिया भूमि सम्मानित समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था । प्रकाशित खबर पर प्रगति जानने के लिए क्षेत्रीय संवाददाता ने बीoडीoओo बनकटी से बात कर जानकारी लेना चाहा तो भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही के बजाय बी0डी0ओ0 वनकटी संवाददाता पर ही भड़क गए और सिस्टम चलाने की दुहाई देते हुए फोन काट दिया।