
कानपुर।।
कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी के दिशा निर्देशन में एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए थाना कर्नलगंज पुलिस को मिली 15,ooo के इनामिया की अहम सफलता….
15 हज़ार के ईनामिया गांजा तस्कर को थाना प्रभारी ने अपने गुप्त सूत्रों से सहयोगी पुलिस के साथ किया गिरफ्तार….
एनडीपीएस के मामले मे फरार चल रहा था आरोपित गांजा तस्कर सोनू सोनकर….
आरोपित पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुक़दमे….
गांजा तस्कर के आरोपित की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी कर्नलगंज रविंद्र श्रीवास्तव,उप निरीक्षक अनूप सिंह और अंकुर विहान की रही अहम् भूमिका….