
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और नकल रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। बता दे कि जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डिंग सिस्टम और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संदिग्ध व्यक्तियों और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए पानी, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। इससे बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बैठक में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का दौरा करें और परीक्षा प्रक्रिया पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। बैठक के अंत में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और नकलमुक्त बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ निभाने की अपील की।