
संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव।।
उन्नाव जिला जेल में एक अनूठी पहल के तहत कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान कराया गया। इस विशेष आयोजन को कारागार मंत्री और महानिदेशक कारागार की अनुमति से संपन्न किया गया।
जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्र स्वयं प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लेकर आए और इसे जेल में पानी के टैंक में मिलाया। उससे बंदियों ने स्नान किया। मान्यता है कि संगम का जल जहां भी मिलता है, वह स्थान पवित्र हो जाता है। इस पहल का उद्देश्य कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ उनके सुधार की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना था।
स्नान के दौरान जेल परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बन गया। कैदियों ने गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाए। कई बंदियों ने इसे अपने जीवन का एक यादगार क्षण बताते हुए जेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
महाकुंभ के इस अवसर को जेल प्रशासन ने सुधारात्मक पहल के रूप में लिया, जिससे कैदियों को मानसिक शांति और आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ। इस कदम को जेल सुधार के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में देखा जा रहा