
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी शक्ति सिंह निवासी सी 25/30 राजाजीपुरम लखनऊ द्वारा सूचना दी गई कि, उनकी अटिऺगा कार जो उन्होंने बैंक मैनेजर प्रशांत जायसवाल से किराए पर चलाने के लिए लिया था,वह कार अटि॑गा शेखपुरा रोड निकट दुर्गा मंदिर रोड जड़ी बूटी गोदाम थाना ठाकुरगंज लखनऊ के पास से रात्रि में चोरी हो गई, इस सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, थाना प्रभारी श्रीकांत राय को सूचना मिलते ही पुलिस टीम को गठित कर रवाना किया और सख्त निर्देश दिए शातिर चोर गाड़ी लेकर भागने न पाए काफी मस्कत के बाद मुखबिर की सूचना पर,1 जीशान निवासी खुशहालगंज थाना पर जनपद लखनऊ,2 यूनुस अली निवासी प्रभातपुरम कॉलोनी आलमबाग थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त हुई, जिनके कब्जे से कार अटि॑गा बरामद हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
