लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आम लोगों को समाजवादियों के साथ आगे आना होगा उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा और r.s.s. में राष्ट्र दिवस के प्रति कभी ससम्मान भाव नहीं रहा है उन्होंने सवाल किया कि संघ के नागपुर मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज क्यों नहीं फहराया जाता ?
अखिलेश ने कहा कि 1 सप्ताह का यह पर्व स्वंतत्रता आंदोलन की स्मृति ,शहीदों को नमन तथा संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए समर्पित होगा।
9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजो के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया था कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया जैसे समाजवादियों ने ही भारत छोड़ो आंदोलन की बागडोर संभाली थी आप यह जिम्मेदारी आम जनता की है ।