
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी सलमान निवासी कैम्पवेल रोड बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा, सूचना दी गई कि सीएमएस स्कूल के पास सराय माली खां चौराहे थाना क्षेत्र ठाकुरगंज के पास अभियुक्तगण मोनिस व यूनुस ने गाड़ी को ओवरटेक करने पर मामूली विवाद में गाली गलौज व जान से मारने की नीयत से असला निकालकर हवाई फायरिंग करने लगे, इस सूचना पर तेज तर्रार थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने पुलिस टीम गठित कर रवाना हुए पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम सैय्यद मोनिस निवासी 465/4, हटा सितारा बेगम थाना ठाकुरगंज लखनऊ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
