
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।एसओजी टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार
01 अवैध अद्धी बंदूक, 05 अवैध तमंचा, 09 कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद
दिनांक 08.02.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूबाग स्थित रेलवे पटरी के पूर्वी किनारे बने रेडीमेड बाउण्ड्री वाल के पास से घेराबंदी कर अभियुक्तगण 1. मूलचन्द पुत्र रामलाल नि0 ग्राम उमरगांव थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष 2. देशराज बढई पुत्र स्व0 छोटेलाल नि0 मेंथी टिकुर थाना मांखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पकड़े हुये दोनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग बगल के रेडीमेड बाउण्ड्री वाल के अन्दर तमंचे बनाकर बेचते है। दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर 04 अदद तमंचा 315 बोर ,एक अदद तमंचा 12 बोर,एक अदद अद्धी बन्दूक 12 बोर ,05 अदद मिस कारतूस 12 बोर ,एक अदद खोखा 12 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज, लगभग दो किलो कोयला, एक अदद लोहे का पंखा/ भट्ठी, एक लोहे का ठोस टुकड़ा (निहाई), एक लोहे का शिकंजा जिसको कसने के लिए एक लोहे की राड, एक लोहे की 12 बोर की पाइप 24 अंगुल, 02 अदद हैण्ड मशीन लोहे की छेद करने के वाली, 03 अदद छोटी बड़ी हथौड़ी, एक अदद लोहा काटने की आरी व 08 ब्लेड, 02 अदद छोटे बड़े प्लास, 07 अदद लोहे की छोटी बड़ी रेती, 06 अदद लोहे की छेनी छोटी बड़ी, 05 अदद लोहे की सरिया के टुकडे, 10 अदद लोहे की छोटी बड़ी सुम्मी, 02 अदद लोहे के बाडी के पल्ले, 08 अदद छोटी बड़ी स्प्रिंग, 07 अदद लोहे के ट्रिगर, 27 अदद लोहे का वर्मा छेद करने वाला, 01 अदद बाडी लोहे का, 01 अदद ग्राइंडर मशीन व 04 अदद पत्ते, 01 अदद हैमर मशीन, 04 अदद 315 बोर छोटी बड़ी पाइप, 02 अदद बडे शुम्बा लोहे का, 01 अदद रेगमाल लगभग 02 फीट लम्बा बरामद हुआ।