
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति
31 जनवरी 2025 लखनऊ।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों, उद्यमियों एवं विभिन्न विभागों से प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों का औपचारिक परिचय प्राप्त करने के उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया किसी भी उद्यमी/संगठन के प्रतिनिधि को उद्योग संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो व्यक्तिगत तौर पर उसके निस्तारण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी/अध्यक्ष, द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु समस्त विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग समय सीमा से परे प्रकरणों के निस्तारण हेतु जनपद/मुख्यालय स्तर जहॉ पर भी प्रकरण लम्बित हो वहॉ से उनका निस्तारण दो दिन के अन्दर कराया जाय। सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि पोर्टल को हमेशा अपडेट करते रहे जिससे समय सीमा से परे प्रकरणों की निगरानी हो सके तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाय तथा जनपद की रैंकिग में सुधार हो सके । साथ ही आईजीआरएस की बैठकों में निवेश मित्र पर लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की जाय।
बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा को जाने वाली सड़क के किनारे हटाये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा पुनः अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में श्री युनूस सिद्दीकी, अध्यक्ष, तालकटोरा औद्योगिक एसोसिएशन तथा श्री विकास खन्ना अध्यक्ष आईआईए तथा राजीव बंसल आईआईए द्वारा तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली सड़क के पास बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण हो जाने की समस्या पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण को हटाने के साथ ही सड़क निर्माण किये जाने की कार्यवाही के सम्बंध में प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत किया जाय।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी/नादरगंज में अटल इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना के अन्तर्गत प्राप्त बजट से अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रारम्भ किया गया जिसके सम्बन्ध में उद्यमी श्री रजत मेहरा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कार्य रूका हुआ है जिसके विषय में यूपीसीडा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अन्डर ग्राउण्ड विद्युत लाइन के सम्बन्ध में ट्रेंच की आवश्यकता के कारण विद्युत विभाग से समन्वय किया गया कि है तथा स्टीमेट प्राप्त किया जा रहा है। प्रकरण पर बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ कार्यो हेतु अनुमोदन मुख्य अभियन्ता स्तर से तथा कुछ कार्यो हेतु प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड से प्राप्त किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 06.02.2025 तक स्वीकृति प्राप्त की जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र, सरोजनीनगर, अमौसी/नादरगंज से जल निकासी हेतु ड्रेन के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित जल निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि स्टीमेट तैयार की गयी है जिसके सम्बन्ध में श्री रितेश श्रीवास्तव, लघु उद्योग भारती तथा श्री रजत मेहरा अमौसी औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ को निर्देशित किया गया कि एसोसियेशन के प्रतिनिधि, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता और यूपीसीडा के प्रतिनिधि तथा अशोक लीलैन्ड के प्रतिनिधि के साथ सर्वे कर नाली निर्माण के सम्बन्ध में निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में गौयला औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा एलटी लाइन की मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को आगामी कार्ययोजना में शामिल करने हेतु प्रबन्ध निदेशक विद्युत वितरण निगम को पत्र प्रेषित किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।