
उन्नाव।। द्वारिका मोहिनी धर्मार्थ ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले इस ट्रस्ट की जमीन पर भू-माफिया मयंक मिश्रा और अनीश जायसवाल ने कथित तौर पर फर्जी तरीके से कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है।
बता दे कि शुक्लागंज के सीताराम कॉलोनी में स्थित इस जमीन पर एक प्राचीन मंदिर भी है। स्थानीय निवासी शिव शंकर अमर अवस्थी, अजय प्रताप अजीत सहित कई लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि भू-माफिया द्वारा किए गए दुकानों के निर्माण से मंदिर तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। पिछले 12 सालों से यहां गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाले श्री गणेश मित्र मंडल ने बताया कि अब उनकी धार्मिक गतिविधियों के लिए जगह नहीं बची है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भू-माफिया राजनीतिक संरक्षण का दुरुपयोग कर विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। 21 जनवरी 2025 को डीएम को दिए गए प्रार्थनापत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब भू-माफिया की नजर गणेश महोत्सव स्थल पर भी है। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने डीएम से अवैध निर्माण को हटाने और ट्रस्ट की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है, ताकि धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रह सकें।