
कानपुर।।व्यवसाई से लाखों का कपड़ा उधार लेकर करी बेइमानी
आसना इंटरनेशनल नाम से फर्म चला रहे हसन,रशीद,शहीद नामक भाइयों और इनके बहनोई शानू लफ्फाज ने तकरीबन एक वर्ष पूर्व आसना इंटरनेशनल फर्म के नाम से नवाबगंज कानपुर निवासी कपड़ा व्यवसाई आलोक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय एम एल गुप्ता से 11,93,83600 का कपड़ा उधार लिया था उधारी देने के कुछ माह बाद जब व्यवसाई ने उक्त आरोपियों से अपने रुपए की मांग की तो आरोपियों ने व्यवसाई को टरकाना शुरू कर दिया
अब जबकि एक वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बाद व्यवसाई ने अपनी उधारी देने के लिए जोर दिया, तब उक्त आरोपियों ने व्यवसाई से गाली गलौज व हाथापाई करते हुए जान ने मारने की धमकी दे डाली
पीड़ित ने डीसीपी सेंट्रल से लगाई न्याय की गुहार क्या योगी सरकार में इसी तरह अपराधी देते रहेंगे वारदात तो का अंजाम कब होगी कार्रवाई