
कानपुर।। रेलबाजार थानाक्षेत्र के फेथफुलगंज में कबाडी घर मे संदिग्ध अवस्था मे भीषण विस्फोट हो गया।कबाड़ का काम करने वाले के उड़ गए चीथड़े। सूचना पर पहुँची रेलबाजार पुलिस साथ मे बम निरोधक दस्ता और फॉरेन्सिक टीम जांच पड़ताल में जुटी।।
वी/ओ- आप को बता दे,फेथफुलगंज गोरा कब्रिस्तान निवासी मोहम्मद, रहुफ कबाड़ का काम करते थे। घर मे अचानक तेज आवाज में विस्फोट हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया कुछ देर बाद क्षेत्रीय लोगों ने जाकर देखा तो कबाड़ का काम करने वाले चीथड़े उड़ गए थे।।
सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार पहुँचे।।