
कानपुर।।नगर निगम सफाई कर्मी को पीटने पर हंगामाः कर्मचारियों ने थाने का किया घेराव, सफाई ठप; दंबगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कर्मी से मारपीट के विरोध में पनकी थाने का सफाई कर्मियों ने घेराव किया..!
सफाई कर्मी ने थाने मे बताया की दबंग के पर है एक दर्जन से ज्यादा अपराधी मुकदमे, अपराधीक मुकदमों का पत्र सोशल मीडिया में हुआ वायरल..!


पनकी गंगागंज में कच्ची झोपड़ी निवासी सफाई कर्मचारी बड़े को दबंगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए सरेआम पीट दिया। रविवार को हुई इस घटना के विरोध में नगर निगम के कर्मचारी नेताओं के साथ ही सफाई कर्मियों ने हंगामा किया और थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी..!
पनकी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हुई ठप
सुसंगत धाराओं में इसकी रिपोर्ट दर्ज न होने और मुख्य आरोपी व उसके पुत्रों की गिरफ्तारी न किए जाने के आरोप में सोमवार कर्मचारी संघ नेताओं ने थाने का किया घेराव..!
दोपहर 2 बजे दी गई तहरीर
वार्ड संख्या-50 में तैनात सफाई कर्मी को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल ले जाया गया था। दोपहर बाद 2 बजे तहरीर के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दी गई थी.. !
संयुक्त कर्मचारी संघ के महामंत्री हरिओम वाल्मीकि, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ और महामंत्री रमाकांत मिश्रा सोमवार को पनकी थाने पहुंचे..!
कमजोर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
रमाकांत ने बताया कि मुख्य आरोपी विनय झा एवं उसके पुत्रों की गिरफ्तारी नहीं की गई। सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा गया है। सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज ही नहीं की गई, कमजोर धाराएं आरोपियों पर लगाई गईं हैं। इन्हीं आरोपों को लेकर नेताओं ने कर्मचारियों के साथ पनकी थाने का घेराव कर लिया..!
दोनों कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि तब तक गंगागंज समेत वार्ड नंबर 50 समेत पनकी क्षेत्र में सफाई नहीं होगी जब तक कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर देती…!
मंगलवार को नगर आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपने और मोतीझील में प्रदर्शन का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान कर्मचारी नेताओं में नीलू निगम, चौधरी रामगोपाल, मन्नी लाल भारती, संजय हजारिया और मीडिया प्रभारी मुन्ना हजारिया भी मौजूद रहे..!