मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर में शुक्रवार महिला मिथिलेश पत्नी धीर सिंह आज सुबह 6:30 बजे गांव में गोबर डालने गई थी। इसी दौरान गांव के ही किरण पाल ने महिला मिथिलेश को पहली गोली मारी जिससे वह पहले तो बचकर भाग निकली । लेकिन दूसरी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और उसकी वही मौके पर मौत हो गई।
वहीं इसके उपरांत प्रेमी किरण पाल ने भी खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। दोनों के शव एक दूसरे के पास पड़े हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने का शक है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन अब महिला किरण पाल से पीछा छुड़ा रही थी जिसके विरोध में किरण पाल ने उसे गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों के पांच-पांच बच्चे भी हैं।