लखनऊ फर्जी पहचान पत्र बनवा कर खुदी को दरोगा बताने वाले सिपाही के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है आरोपी पुलिसकर्मी कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता थाने में तैनात है उसके खिलाफ सरोज नगर थाने के दरोगा ने तहरीर दी ।
प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर संतोष आर्य के मुताबिक, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक ने दरोगा और सिपाही की वर्दी में फोटो डाल रखी है। वीडियो में उसने अपनी पहचान पत्र भी अपलोड कर रखा दो पहचान पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे एक में खुद को दरोगा राजीव यादव पी एन ओ नंबर दर्ज है जिस पर वैधता अवधि 5 मार्च 2021 से 4 मार्च 2031 तक है । वही दूसरा पहचान पत्र सिपाही कहां है जिस पर वैधता 20 मई 2035 तक है ।
उन्होंने 1 दिन की तो फोटो में नजर आ रहे युवक की पहचान हो गई सच्चाई सामने आने पर दुर्गा दुर्गेश पांडे ने आरोपी राजीव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज बनाने की धारा में केस दर्ज कराया है प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या के मुताबिक राजीव यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर कानपुर को जानकारी दी गई है ।