लखनऊ

लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी आइए हम आपको बताते है

लखनऊ। लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बने लुलु मॉल (LuLu Mall) का उद्घाटन 10 जुलाई को किया गया था बता दें कि सीएम योगी ने उद्घाटन करने के बाद लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली एमए के साथ मॉल का दौरा भी किया था ।

आइए पहले जानते लुलु मॉल की खास बाते :-

  • 11 स्क्रीन वाले पीवीआर सुपरप्लेक्स को इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा
  • मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं ।
  • 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है जिसमें 1600 लोगों बैठ सकते है ।
  • मॉल 3000 से अधिक वाहनों के लिए बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस होगा ।
  • लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे गहने, फैशन और प्रीमियम घड़ी ब्रांड के साथ शादी की खरीदारी का भी क्षेत्र होगा।

अब हम आपको बताते है कि आखिर यूसुफ अली कौन हैं जिनका है लूलू माल ।

युसूफ अली का जन्म 15 नवंबर, 1955 में केरल के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था बहुत कम उम्र में अपने चाचा के रिटेल व्यवसाय को संभालने के लिए वे आबू धाबी चले गए थे । 42 देशों में कारोबार करने वाले लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन डॉलर का है और इस ग्रुप में 57 हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं । फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में युसूफ अली ने 5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 38वां स्थान हासिल किया था ।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button