नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। किसानों मजदूरों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले मशहूर वामपंथी नेता कामरेड फरीद अहमद “फरीद बाबा” की 43वीं पुण्यतिथि का आयोजन कस्बा न्योतनी कस्बे में किया गया । इस अवसर पर उपस्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने दिवंगत फ़रीद बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी स्मृति में बनी फरीद अहमद मेमोरियल सोसायटी ने निर्धन और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का भी आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक मंत्री कामरेड अखिलेश तिवारी ने किया ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कांग्रेस बलवंत सिंह ने कहा की बाबा फरीद ने दबे कुचले समाज को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्होंने न केवल उसे समय क्रिकेट तत्कालीन सामंतो से संघर्ष के माध्यम से कमजोरों की रक्षा की
बल्कि जिम्मेदारी उन्मूलन अभियान के बाद भूमिहीन किसानों में जमीन वितरण के लिए भी जमीदारों और प्रशासन से जमकर संघर्ष करने का काम किया ।
मौजूदा सरकार की संवेदनहीनता का जिक्र करते हुए जिला पंचायत सदस्य ब्रजपाल सिंह ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे हैं और किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन के लगभग 50 दिन से ऊपर हो जाने के बावजूद सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान ना देना किसानों और मजदूरो के प्रति उनकी उदासीनता को साफ दर्शाता है । उन्होंने आगामी चुनाव में ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबा फरीद के पुत्र अफजाल अहमद, रामगोपाल शर्मा, संजय कुमार जायसवाल, जुनैद अहमद, संदीप यादव, राहुल यादव, नजमी भाई, शकील अहमद, शाहिद भाई, फराज अहमद, विष्णु दयाल मिश्रा सहित सैकड़ों साथी मौजूद थे